राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल जी कवर्धा जिले के ग्रामों में आज 20 अप्रैल को जनसंपर्क करेंगे। छग प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल प्रातः 11 बजे से ग्राम पनेका, मानिकचौरी, बिरकोना, खैरझिटी, सेमो, लखनपुर, रवेली, सुरजपुरा, सुखताल पोंडी, भालूचुवा, राजानवागांव, खैरबाना, बम्हनी, सोनपुरी, रेवाबंद तालाब चौक, भामाशाह परिसर कवर्धा शहर में जनसंपर्क करेंगे।