Home छत्तीसगढ़ गायत्री साहू को श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व वार्डवासी पहुंचे...

गायत्री साहू को श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व वार्डवासी पहुंचे उनके सेवाभावी कार्यों को याद कर लोगो ने वार्ड में निर्मित किसी संस्थान को उनके नाम पर करने की मांग किया..

199
0
Spread the love

दुर्ग. नगर निगम की वरिष्ठ एवं वार्ड नंबर 52 की सक्रिय पार्षद श्रीमती गायत्री साहू की निधन के पश्चात का दशगात्र कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक व वार्डवासी पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा विगत 20 से अधिक वर्षों में एक अच्छे जनप्रतिनिधि के रूप में किए गए कार्यों को याद किया इस दौरान वार्ड के लोगो ने दशगात्र में शामिल होने आए विधायक गजेंद्र यादव महापौर धीरज बाकलीवाल से स्व.गायत्री साहू के कार्यकाल में वार्ड में निर्मित अनेक विकास कार्य के किसी एक संस्थान को उनके नाम पर नामकरण किए जाने मांग रखी श्रीमती गायत्री साहू बोरसी वार्ड से लगातार चार बार से पार्षद के रूप में निर्वाचित होती रही है तथा वे कुछ समय के लिए निगम में एल्डरमेन के रूप में भी सेवा दी है उनके सौम्य व निश्चल व्यवहार से भाजपा ही नही कांग्रेस के लोग भी प्रभावित थे उन्होंने ग्रामीण परिवेश के वार्ड में तेजी से विकास कराई है किंतु विगत विगत 14 अप्रेल को स्वास्थ्यगत अस्वस्थ्यता के चलते उनका निधन हो गया अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे तथा अंतिम यात्रा में भाजपा की ओर से जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा द्वारा कमल का झंडा ओढ़ाकर सम्मान भी किया गया था और आज दशगात्र में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किए
श्रद्धांजलि देने वालो में शहर विधायक गजेंद्र यादव दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर महापौर धीरज बाकलीवाल सभापति राजेश यादव नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा पूर्व सभापति दिनेश देवांगन निगम के एम आई सी सदस्य संजय कोवले भोला महोबिया,दीपक साहू,ज्ञानदास बंजारे सहित जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक उपाध्यक्ष राजेंद्र पाध्ये विनायक नातू मंडल अध्यक्ष डॉ सुनील साहू,लुकेश बघेल पाषर्द गण काशीराम कोसरे चंद्रशेखर चंद्राकर नरेंद्र बंजारे शिवेंद्र परिहार,अरुण सिंह लीना दिनेश देवांगन शशि द्वारका साहू कुमारी बाई साहू,कमल देवांगन,कुलेश्वर साहू,गुड्डू यादव गुलाब वर्मा,विजेंद्र भारद्वाज प्रेमलता साहू पूर्व पार्षद लिखन साहू,दिलीप साहू,उमेश यादव, रत्ना नामदेव,राहुल पंडित महिला मोर्चा की वाणी सोनी कुमुद बघेल चंपा साहू श्वेता बक्शी,संजय साहू,पोषण साहू भोला यादव सुरेंद्र साहू,मन्नू साहू,महेंद्र चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में पार्षद गण व भाजपा के कांग्रेस के लोग शामिल थे।