राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव के चलते राजनांदगांव शहर दक्षिण ब्लॉक के वार्ड क्रमांक-48 एवं वार्ड क्रमांक-40 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा की उपस्थिति में वार्ड प्रभारी बबलू कसार द्वारा ली गई। उक्त बैठक चुनाव के बूथ प्रबंधन को लेकर आयोजित की गई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सतीश सोनपिपरे ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के उपरांत डोर-टू-डोर जनसंपर्क दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक-48 एवं 40 में किया गया। जनसंपर्क के दौरान सभी मतदाताओं से कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रचंड मतों से जीताने की अपील ब्लॉक के जोन प्रभारी खिलेश बंजारे, सेक्टर प्रभारी आफताब अहमद, दीना सोनकर, बूथ अध्यक्ष रमेश मांडवी, आशीष सोनकर, विनोद गेंद्रे, शैलेंद्र जोशी ने मतदाताओं से आग्रह किया कि बढ़ती हुई महंगाई और देश में बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के लिए भारत देश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाना जरूरी है। इसी आग्रह के साथ कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राजनांदगांव का सांसद कैसा हो भूपेश बघेल जैसा हो के गगनभेदी नारों के साथ वार्ड भ्रमण किया गया। उक्त अवसर पर कांग्रेसजनों ने मतदाताओं को बताया कि 4 महीने पहले कांग्रेस की सरकार में 35 किलो चावल प्रति राशन कार्ड मिला करता था, यानी 7 किलो प्रति व्यक्ति जो घटकर आम जनता का राशन प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन भाजपा शासन द्वारा दिया जा रहा है, जो कि सीधा-सीधा मध्यम वर्ग एवं गरीब परिवार के जेब में डाका डालने के समान है। जनसंपर्क के दौरान मुख्य रूप से शहर कांग्रेस कमेटी महामंत्री नासिर जिंदरान, राजू खान, तामेश्वर बंजारे, भगवान सोनकर, डॉक्टर राकेश कुमार, विष्णु सिन्हा, अतुल भारद्वाज, सतीश सोनपिपरे, साबिर जिंदरान, लक्की रामटेके, बलराम ठाकुर, खेमन गोयल, अमित, हेमंत, मनीष, किशन, नंदू जांगडे, ओम प्रकाश, शिव साहू, शीतल जोशी, वीरेंद्र कौशिक, दीपक शर्मा, दीपक लहरे, नरेंद्र महिलांगे, सुरेश कौशिक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।