Home मनोरंजन तनिशा मुखर्जी ने देश की जनता से की वोटिंग के लिए खास...

तनिशा मुखर्जी ने देश की जनता से की वोटिंग के लिए खास अपील

32
0
Spread the love

लोकतंत्र के पर्व का उत्साह हर देशवासी की तरह अभिनेत्री तनिशा मुखर्जी भी महसूस करती हैं। वह कहती हैं कि मतदान करना हर नागरिक का अधिकार है, लेकिन यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है, जिसे सोच-समझ कर निभाना जरूरी है।वहीं मतदान को लेकर तनीषा ने कहा कि 20 मई को मुंबई में मतदान होगा। मैं सुबह ही मतदान करने जाऊंगी, उसके बाद ही शूटिंग पर निकलूंगी। उस दिन कोई काम बाद में, पहले मतदान। देश की प्रगति में योगदान देना है तो मतदान ही वह मौका होता है। अगर आप वोट करने नहीं जाते हैं, तो फिर सवाल उठाने का हक नहीं है।

आपको कोई हक नहीं है यह कहने का कि बिजली नहीं आ रही है, पानी नहीं मिल रहा है। जब 18 वर्ष की हुई थी, तो घर के बड़ों के साथ वोट देने गई थी। उसके बाद से चुनाव में मतदान करना हमेशा प्राथमिकता रही। देश की बागडोर सही हाथों में सौंपना हमारा कर्तव्य है।अपनी फिल्म लव यू शंकर को लेकर तनीषा कहती हैं कि मेरे पास जब यह फिल्म आई थी तो केवल यही कहा गया था कि एक बच्चे की मां का रोल है, बनारस में शूटिंग होगी और माय फ्रेंड गणेश के निर्देशक ही उसे बना रहे हैं। मैंने तुरंत हां बोल दिया था क्योंकि कोविड में शिव जी से जुड़ी फिल्म मिली थी तो इन्कार नहीं कर सकती थी। फिल्म की शूटिंग बनारस में हुई है। काशी विश्वनाथ जाने का अवसर मिला। गंगा घाट पर दीया जलाया था। भक्ति भाव में बहती चली गई।