राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के ग्रामों में कल 19 अप्रैल को जनसंपर्क करेंगे। छग प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल प्रातः 11 बजे से ग्राम पांगरी, गोराटोला, माहुद, आतरगांव, मोहड़, बूटाकसा, खुर्सीटिकुल, दनगड़, सोमाटोला, आमाडूला, बैगाटोला, गिधाली, कुम्हली, गोटाटोला, मरारटोला, बुढ़ानकट्टा, भोलापुर, रेंगाकठेरा, विजयपुर ग्रामों में जनसंपर्क करेंगे।