Home छत्तीसगढ़ शहर में कल निकलेगी श्री राम जी की विशाल शोभायात्रा

शहर में कल निकलेगी श्री राम जी की विशाल शोभायात्रा

62
0
Spread the love

राजनांदगांव। रामनवमी शोभा यात्रा समिति द्वारा विगत 17 वर्षों से श्री राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम सफलतापूर्वक मनाया जा रहा है, व राम जी की शोभायात्रा हर्षोल्लास से निकाली जाती है। इस तारतम्य में इस वर्ष भी 18 अप्रैल, दिन गुरुवार को विशेष शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। समिति के त्रिगुण सदानी ने बताया कि 550 वर्षों के पश्चात हमारे आराध्य प्रभु श्री रामचंद्र जी अयोध्या के मंदिर में विराजित हुए हैं। विराजित होने के बाद यह पहले जन्म उत्सव है, जिसे पूरे देश में हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है। इस वर्ष भव्य शोभायात्रा का आयोजन रामनवमी शोभायात्रा समिति व विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा किया जा रहा है। यह शोभायात्रा इस शोभायात्रा में विविध कार्यक्रम आदिवासी नृत्य, झांझ पार्टी, भजन, बैंड, भगवान श्री राम जी की झांकी व सजीव झांकी शामिल रहेगी। यह शोभायात्रा 18 अप्रैल, दिन गुरुवार को महावीर चौक श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगी और शहर के विभिन्न स्थलों से मानव मंदिर चौक से होते हुए दुर्गा चौक, सदर बाजार, भारत माता चौक, रामाधीन मार्ग, सुरजन गली, कामठी लाइन से हलवाई लाइन होते हुए गुड़ाखू लाइन, भगत सिंह चौक होते हुए महावीर चौक में समापन किया जाएगा। अतः इस भव्य शोभायात्रा में आप समस्त सनातनियों से करबद्ध निवेदन है कि इसमें सम्मिलित होकर अपने आप को कृतार्थ करें।