राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल खैरागढ़ विधानसभा अंतर्गत छुईखदान क्षेत्र के ग्रामों में आज 17 अप्रैल को जनसंपर्क करेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं लोकसभा मीडिया प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल प्रातः 11 बजे से बिरुटोला, देवरचा, कुम्हरवाड़ा, कबरकट्टा, चोभर, रामपुर, आमगांव, खादी, देवपुरा, मोहगांव, पहाड़ी, पैलीमेटा, ठाकुरटोला, जीराटोला, संडी, पंडरिया, रोड अतरिया, साखा ग्रामों में जनसंपर्क करेंगे।