Home देश झेलम नदी में नाव पलटी, 6 मौत

झेलम नदी में नाव पलटी, 6 मौत

129
0
Spread the love

श्रीनगर। कश्मीर के श्रीनगर में झेलम नदी में एक नाव पलट गई। इस नाव में 15 लोग सवार थे, इनमें 5 स्कूली बच्चे भी थे। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, बच्चों समेत 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। ये नाव रोजाना लोगों को लेकर गांदरबल से बटवारा जाती है। पिछले 48 घंटों से हो रही तेज बारिश के चलते झेलम का जल स्तर बढ़ गया। जिसके चलते नाव पलट गई। हादसे के तुरंत बाद लोकल नाविकों ने बचाव अभियान चलाया। बचाए गए 7 लोगों में से 3 का इलाज चल रहा है। तीन अन्य की हालत स्थिर है, जबकि तीन अब भी लापता हैं।