Home अन्य मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुर्ग में जीत के लिए भरा हुंकार लोकसभा...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुर्ग में जीत के लिए भरा हुंकार लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल की नामांकन रैली में सीएम के साथ हजारों उमड़े पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भाभी सहित अनेक लोग भाजपा में शामिल…

64
0
Spread the love

दुर्ग : लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी विजय बघेल के नामांकन रैली में शामिल होने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित अनेक नेतागण पहुंचे इससे पूर्व रविशंकर स्टेडियम स्थित मानस भवन प्रांगण में एक बड़ी सभा हुई जिसमे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संबोधित कर चुनावी प्रक्रिया का बिगुल फूंकते हुए जोरदार हुंकार भर देश में फिर से नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने दुर्ग से विजय बघेल के लिए आशीर्वाद मांगा तपश्चात दुर्ग भिलाई बेमेतरा जिले से पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओ के साथ डीजे पंथी नृत्य व बाजे गाजे के साथ सीएम विष्णु देव खुली रथ में सवार होकर कुछ दूर चल कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा इस दौरान रथ में उप मुख्यमंत्री अरुण साव प्रत्याशी विजय बघेल सहित अनेक नेता सवार थे घोषित कार्यक्रम के लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल ने सुबह 10.55 बजे शुभ मूहर्त में अपना पहला पर्चा दाखिल किया जिसमे प्रस्तावक भाजपा नेता व साहू समाज से दीपक साहू व समर्थक सतनामी समाज के नेता पद्मश्री राधेश्याम बारले बने।इस अवसर सभा व रैली में उप मुख्यमंत्री अरुण साव,प्रत्याशी विजय बघेल,लोकसभा प्रभारी चंदूलाल साहू सह प्रभारी राजीव अग्रवाल लोकसभा संयोजक अवधेश चंदेल सहसंयोजक प्रीतपाल बेलचंदन विधायकगण डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ललित चंद्राकर गजेंद्र यादव ईश्वरी साहू दीपेश साहू रिकेश सेन जिला अध्यक्षगण जितेंद्र वर्मा ओम प्रकाश जोशी महेश वर्मा पूर्व विधायक श्रीमती रमशिला साहू लाभचंद बाफना जागेश्वर साहू सांवला राम डाहरे बालमुकंद देवांगन प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत सहित अनेक नेतागणों मौजूद थे इस दौरान मोदी जी की कार्यशैली व भाजपा के विचारधार से प्रभावित होकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भाभी सीमा बघेल वायुसेना के रिटायर्ड कर्नल विपुल साहू पाटन विधानसभा से जोगी कांग्रेस प्रत्याशी रहे शकुंतला साहू सहित कई लोग भाजपा में शामिल हुए।
इस अवसर पर मानस भवन प्रांगण आयोजित कार्यकर्ताओ की भीड़ भरी सभा को छत्तीसगढ़ी में संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा की पूरे प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि भारत को दुनिया को सुपर पावर देश बनाने तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे लेकिन कांग्रेसी रोज अनाप शनाप बयान देकर अपनी कुंठा प्रकट कर रहे है लेकिन इससे कुछ भी नही होने वाला क्योंकि मतदाताओं ने ठान लिया है इस बार मोदी जी के लिए चार सौ पार लाना है मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आगे कहा कि मोदी सरकार की 10 साल की स्वर्णिम कार्यकाल में देश में गांव गरीब किसान सभी खुशहाल हुआ है महिलाए शसक्त हुई है और छत्तीसगढ़ में तो मोदी जी की गारंटी के तहत हमारे भाजपा की सरकार ने अपने 100 दिन के अल्प कार्यकाल में संकल्प पत्र के वादों को पूरा करते हुए 70लाख से अधिक महिलाओ को महतारी वंदन योजना के तहत दो माह से हजार हजार रुपए का किश्त खाते में डाल रही है और किसानों को उनके बकाया बोनस की राशि भी दे दी गई है यही मोदी की गारंटी है जिसे भाजपा पूरा करती है उन्होंने प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि दुर्ग लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को ऐतिहासिक लीड दिलाने घर घर जाए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि यह चुनाव भारत के दिशा और भविष्य तय करने वाला है और इसमें कांग्रेस रोड़े बनने की कोशिश कर रहा है ऐसे में इसे जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ताओं को जीतोड़ मेहनत करना है उन्होंने कांग्रेस के गारंटी योजना पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस के गारंटी पत्र पर जनता को कोई भरोसा नहीं है जनता केवल मोदी की गारंटी पर भरोसा करती है प्रत्याशी विजय बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लायक अब कोई नेता नहीं रह गया है मोदी जी की लोकप्रियता और भाजपा की आंधी के सामने कांग्रेस में कोई चुनाव लड़ने तैयार नहीं था इसलिए दुर्ग जिले के कांग्रेसी नेताओं को राजनांदगांव और बिलासपुर महासमुंद जैसे अन्य लोकसभा क्षेत्र में ले जाकर बली का बकरा बनाया है लेकिन छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीट बीजेपी जीतने वाली हैं सभा को पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे रामशिला साहू विधायक गण ललित चंद्राकर माया बेल चंदन सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया सभा का संचालन लोकसभा प्रभारी अवधेश चंदेल ने किया।