मुंबई । शेयर बाजार में कुछ स्टॉक ने पहले निवेशकों का नुकसान कराया और फिर अब पैसा कमा कर दे रहे हैं। इसमें एक शेयर पाइप बनाने वाली कंपनी के हैं।कंपनी का नाम किसान मोल्डिंग्स लिमिटेड है। इस कंपनी के शेयर हर दिन अपर सर्किट लगा रहे हैं। एक साल के दौरान किसान मोल्डिंग्स के शेयर ने तगड़ा रिटर्न दिया है। एक साल में कंपनी के स्टॉक्स ने 741 फीसदी का रिटर्न दिया है। किसान मोल्डिंग्स के शेयर का 52वीं का लो लेवल 7.33 रुपये प्रति शेयर था, जो अब 72 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। इस अवधि के दौरान कंपनी ने 800 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं 29 जनवरी 2024 को इस कंपनी के शेयर 14 रुपये के भाव पर थे, जहां से अबतक निवेशकों को इस स्टॉक ने 400 फीसदी का रिटर्न दिया है।
वहीं एक जनवरी को किसान मोल्डिंग्स के शेयर इस साल1 जनवरी को 13 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। जनवरी से लेकर 10 अप्रैल 2024 तक इस शेयर ने 423 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है। हालांकि पांच साल के दौरान इस स्टॉक में 46 फीसदी की तेजी आई है। 1995 से लेकर आज तक इस तक में सिर्फ 311 फीसदी की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 27 अप्रैल 2018 को 210 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन आज इसके शेयर 72.31 रुपये पर पहुंच चुके हैं।