Home अन्य बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने ने शहर में किया जनसंपर्क आशीर्वाद यात्रा...

बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने ने शहर में किया जनसंपर्क आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत, जगह जगह हुआ स्वागत…

609
0
Spread the love

दुर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनाने दुर्ग संसदीय क्षेत्र से भी भाजपा की जीत सुनिश्चित करने आज लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी व सांसद विजय बघेल ने आज नवरात्र की पंचमी पर दुर्ग शहर में अपने पहला जनसंपर्क आर्शीवाद यात्रा की शुरुवात चंडी मंदिर में माता चंडिका के पूजा अर्चना के पश्चात की इस दौरान विधायक गजेंद्र यादव वार्ड पार्षद शशि द्वारिका साहू सहित भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे इसके बाद सांसद विजय बघेल वार्ड 56 बघेरा पहुंचे जहां वार्डवासी से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का आशीर्वाद मांगने के पश्चात रोड शो के रूप में निकले जिसके बाद प्रत्याशी विजय बघेल का काफिला आगे बढ़कर लगभग 1दर्जन से अधिक वार्डो में पहुंचकर मतदाताओ से भाजपा को जीतने सहयोग मांगा इस दौरान जगह जगह भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल का कार्यकर्ताओ व आम जनता द्वारा पुष्पवर्षा व आरती तिलक करते हुए मोदी जी को पीएम बनाने दुर्ग में भी कमल खिलाने का आश्वासन दिया इस अवसर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे जनसंपर्क यात्रा कल रविवार को भी शहर में होगा।
भाजपा के चंडी शीतला मंडल अंतर्गत क्षेत्र से प्रारंभ किए अपने जनसंपर्क यात्रा के तहत बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल का बघेरा में मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार व वार्ड पार्षद कुमारी बाई साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ व वार्ड के मतदाताओं ने गर्मजोशी से पुष्प वर्षा आरती उतार कर स्वागत किया तपश्चात मुख्य मार्ग होते हुए आगे बढ़ने पर नया पारा वार्ड 1पार्षद मनीष साहू,राजीव नगर वार्ड 2 में पार्षद चमेली साहू,बजरंग नगर चौक में पार्षद कमल देवांगन चंडी चौक में पार्षद नरेंद्र बंजारे गया नगर वार्ड 4 में पार्षद लीना दिनेश देवांगन मरार पारा वार्ड 5 सती विजय ताम्रकार गिरधारी नगर वार्ड 9 ज्ञानेश्वर ताम्रकार शंभू पटेल शंकर नगर वार्ड 10,11,12 चंद्रशेखर चंद्राकर,अजीत वैद्य ,सुरेंद्र बजाज के नेतृत्व भाजपा व महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने आरती उतारकर बाजे गाजे के साथ स्वागत किया इसके पश्चात आर्य नगर ओम परिसर होते हुए अग्रसेन चौक से मुख्य मार्ग में होते केंद्रीय कार्यालय में समाप्त हुई।
जनसंपर्क आशीर्वाद यात्रा में जिला उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन,मंत्री दीपक चोपड़ा,प्रवक्ता दिनेश देवांगन उप नेता प्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार,मदन बडाई,सुनील अग्रवाल महामंत्री रीता मेश्राम,आशिफ अली,बंटी चौहान,वीरेंद्र तन्ना,दिनेश मिश्रा, शुभम साहू,अमित पटेल,अतुल पहाड़े,नवीन साहू,भारती साहू, तोमेश साहू,शीतल जांगिड़,महेश देवांगन,गोपू पटेल,दीपेंद्र देशमुख,शीतल जांगिड़ विद्या नामदेव ममता देवांगन,राजेश साहू,कमलेश फेकर,नवीन साहू मीनाक्षी महोबिया,पार्षद गण कांशीराम कोसरे शिवेंद्र परिहार,अरुण सिंह कविता तांडी,कुलेश्वर साहू,गुड्डू यादव निशिकांत मिश्रा,रूपरायण दुबे,रितेश सोनी,अनीता ठाकुर,मंजूषा तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।