Home छत्तीसगढ़ शौचालय राशि गबन की जांच कराने में भी सांसद रहे निष्कि्रय :...

शौचालय राशि गबन की जांच कराने में भी सांसद रहे निष्कि्रय : कांग्रेस

23
0
Spread the love

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं राजनांदगांव लोकसभा के मीडिया प्रभारी रूपेश दुबे ने सांसद संतोष पांडे की निष्कि्रयता को रेखांकित करते हुए कहा कि जो भाजपा मोदी की गारंटी का दंभ भर रही है, उसी भाजपा के सांसद संतोष पांडे मोदी की ड्रिम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन शौचालय निर्माण हेतु प्रति हितग्राही 12 हजार रूपये मिलने वाली करोड़ों रूपए का फर्जीवाड़ा की जांच कराने का साहस भी नहीं कर सके हैं, यह उनकी केंद्रीय योजना के साथ ही साथ जनता के प्रति निष्कि्रय जवाबदेही को भी साबित किया है, जिससे जनता के हितों में कुठाराघात, योजना का असफल क्रियान्वयन उजागर है।
प्रवक्ता रूपेश दुबे ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में व्यक्तिगत शौचालय के लिए राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों के किसी भी हितग्राही को 12 हजार की राशि जो सरकार द्वारा दो किश्तों में शौचालय निर्माण लिए प्रदान किया जाना था, उसे किसी भी हितग्राही को प्रदान न कर केंद्र सरकार के नियमावली के विपरीत सरपंचों के माध्यम से शौचालय बनाने हेतु कार्यवाही कर जहां एक तरफ सरपंचों को फसाने का काम किया, वहीं दूसरी ओर हितग्राहियों को डीबीटी के माध्यम से मिलने वाली राशि पर हेराफेरी करने का काम छत्तीसगढ़ में होकर योजना दम तोड़ दी, छग सरकार द्वारा बाकायदा लोक सुराज अभियान में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किताब एवं समाचार पत्रों बड़े-बड़े विज्ञापन प्रकाशित कराकर सीधे हितग्राही के खाते में राशि हस्तांतरण की बात तो की थी, लेकिन हितग्राहियों के खाते में ना तो राशि हस्तांतरित हुई और ना ही उन्हें पैसा मिला, ऐसी स्थिति में केंद्रीय योजना में हुए इस व्यापक भ्रष्टाचार पर जांच करने के लिए सांसद संतोष पांडे को 15 मार्च 2023 को दस्तावेज प्रमाण सहित केंद्रीय एजेंसी से जांच करने के लिए तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव एवं सांसद कार्यालय में शिकायत प्रस्तुत किया गया था, लेकिन वे जनहित के इस गंभीर मामले में भी रूचि नहीं दिखा सांसद में नैतिकता है तो वे श्री मोदी की ड्रीम प्रोजेक्ट एवं केंद्रीय योजना के प्रति जरा भी सम्मान हो तो इस मामले में हुई जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करें।