Home छत्तीसगढ़ दो बदमाश का हुआ जिला बदर

दो बदमाश का हुआ जिला बदर

22
0
Spread the love

बिलासपुर। एसपी के पहल पर कलेक्टर ने दो और आदतन अपराधियों जितेंद्र जायसवाल और राजा पात्रे को जिला बदर कर दिया है। इसके पूर्व 5 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया जा चुका है। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु एवं आगामी लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न थानों से प्रेषित रिपोर्ट एवं पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अवनीश शरण ने जिला बदर का आदेश जारी किया है। दोनों को 24 घण्टे के अंदर बिलासपुर जिले से बाहर निकल जाने के आदेश दिए गए हैं। विभिन्न थानों में इनके विरूद्ध मारपीट, गुण्डागर्दी, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, चोरी, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की विभिन्न धाराओं के तहत जिला दण्डाधिकारी ने आदेश जारी किये हैं और सभी आरोपियों को छह महीने के लिए बिलासपुर जिला छोडऩे के आदेश दिए हैं। इन आरोपियों को बिलासपुर राजस्व जिला सहित आसपास के जिले-जांजगीर चाम्पा, कोरबा, मुंगेली, गौरेला पेण्ड्रा मारवाही तथा बलौदाबाजार जिले की सीमा से छह महीने बाहर रहना होगा।
इन दो लोगों किया गया है जिला बदर
० जितेन्द्र जायसवाल पिता ओमप्रकाश जायसवाल उम्र 42 वर्ष सा. गनियारी थाना कोटा
० राजा पात्रे पिता रमेश पात्रे उम्र 32 वर्ष सा. आजाद चौक मंगला थाना सिविल लाइन

पूर्व में ये बदमाश हुए जिला बदर
० हरिशचंद उर्फ गोलू ठाकुर पिता सुभाष ठाकुर उम्र 50 वर्ष सा. पुरानी बस्ती कोटा थाना कोटा
० शानू खान पिता शफिक खान उम्र 26 वर्ष सा0 चांटीडीह पठान मोहल्ला थाना सरकण्डा
० विनोद साहू पिता बहादूर साहू उम्र 51 साल निवासी मडई थाना सीपत
० इंद्रकुमार भारद्वाज पिता कृष्ण कुमार भारद्वाज, उम्र 35 वर्ष सा0 मोहदी, आवासपारा थाना कोटा
० धीरेन्द्र वैष्णव उर्फ टिंकू पिता फूलदास वैष्णव उम्र 21 वर्ष सा0 हरश्रृंगार कॉलोनी , अटल आवास, आर के नगर थाना सरकण्डा