Home देश वाहन खाई में समाया, आठ की मौत, दो गंभीर घायल

वाहन खाई में समाया, आठ की मौत, दो गंभीर घायल

15
0
Spread the love

देहरादून । जनपद नैनीताल के बेतालघाट के पास एक वाहन के खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। एसडीआरएफ के टीम के जवानों ने राहत व बचाव अभियान चलाया। इस अवसर पर एसडीआरएफ टीम के सदस्यों ने बताया कि उक्त वाहन यूके04सीसी-0495 ऊँचाकोट से महेंद्रनगर, नेपाल की ओर जा रहा था, जिसमें 10 लोग सवार थे। इस अवसर पर एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल में पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 150 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों व पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए एसडीआरएफ टीम द्वारा घटना में मृत आठ लोगों के शवों को बाहर निकाला गया व दो अन्य घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया।