Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस देगी गरीब महिलाओं को एक लाख सालाना, मनरेगा मजदूरी 400 रूपए...

कांग्रेस देगी गरीब महिलाओं को एक लाख सालाना, मनरेगा मजदूरी 400 रूपए : भूपेश बघेल

53
0
Spread the love

राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छुईखदान तहसील के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं से भेंट-मुलाकात कर इस चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने का आव्हान करते हुए कहा कि कांग्रेस ला जिताओ, तभे सब झन ला रोजी अऊ रोजगार मिलही। गरीब महिला मन ला हर साल एक-एक लाख रूपए, मनरेगा श्रमिक मन ला चार सौ रूपए रोजी और पढ़े-लिखे बेरोजगार मन ला सरकारी नौकरी कांग्रेस सरकार हा देही।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने चुनावी जनसंपर्क को तेज करते हुए आज मंगलवार को छुईखदान विकासखंड के ग्राम दनिया, बिरनपुर, धोधा, हनईबन, जगमड़वा, ठंडार, गंडई, भुरभुसी, गोकना, बागुर, छिराहीडीह, सुखरी, बरबसपुर, पेंडरवानी, लालपुर, लिमो, ढाबा, कटंगी, बूढ़ासागर, देवपुरा, गंडई-पंडरिया, टिकरीपारा गंडई में पहुंचकर आम जनता से भेंट-मुलाकात की और इस दौरान आयोजित संक्षिप्त चुनावी सभाओं को संबोधित किया। ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर उनका जोरदार स्वागत किया और समवेत स्वर में नारे लगाए-कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, भूपेश बघेल जिंदाबाद।
श्री बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि आप सब दस साल से केन्द्र में बैठी मोदी सरकार के झूठ को देखते और भोगते आ रहे हो। अच्छे दिन लाने का वादा करके देशवासियों से खुलेआम झूठ बोलकर सत्ता पर कब्जा कर लिया, लेकिन दस सालों में एक भी कोई अच्छा काम नहीं कर पाए। सिर्फ झूठ की बारिश होती रही। सबके खाते में 15-15 लाख रूपए डालने का सबसे बड़ा झूठ बोला गया। उसके बाद गैस, डीजल-पेट्रोल के दाम और महंगाई को कम करने का झूठा वादा किया गया, लेकिन आज आप सबको पता है कि उनके वादों का क्या हाल है। दरअसल भाजपा जो बोलती है, ठीक उसके उलट करती है, इसलिए भाजपा वालों के झांसे में इस बार आप सबको नहीं आना है। हमारी सरकार ने गांव, गरीब, किसानों की चिंता करके तमाम तरह की योजनाएं चलाकर पांच सालों तक आप सभी को किसी न किसी रूप में लाभ पहुंचाने का काम किया, लेकिन भाजपा की मोदी सरकार दस सालों से देश की जनता को लूटने का काम करती आ रही है। बात-बात पर टैक्स देना पड़ रहा है।
श्री बघेल ने कहा कि मोदी सरकार संविधान जिसे देश आत्मा कहा जाता है, को खत्म करना चाहती है, ताकि एसटी, एससी, ओबीसी को मिलने वाला आरक्षण को खत्म किया जा सके। मोदी सरकार दस सालों में अनगिनत सरकारी संस्थानों को बेचकर निजीकरण कर चुकी है, ताकि लोगों को आरक्षण का लाभ न मिल सके और अब इस बार के चुनाव में भाजपा वाले 400 पार की बात कर रहे हैं, यदि इस बार भाजपा को 400 सीटें मिल गईं तो यह तय मान लीजिए कि संविधान को खत्म करके नया संविधान लिख दिया जाएगा, जिसमें किसी भी व्यक्ति को रोजगार और आरक्षण मांगने का अधिकार नहीं होगा। दरअसल सच्चाई तो यही है कि भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है और पूंजीपतियों का ही भला करती आ रही है। भाजपा को गांव, गरीब, किसान और दीन-हीन लोगों की कोई चिंता नहीं है, इसलिए ऐसा नया संविधान लिखा जाएगा, जिसमें सिर्फ पूंजीपतियों का ही राज रहेगा।
चुनावी जनसंपर्क के दौर भूपेश बघेल के साथ विधायक यशोदा वर्मा, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे, टारकेश्वर शाह खुसरो, रामकुमार पटेल, विजय वर्मा, उत्तम जंघेल, मोहसीन खान, रणजीत चंदेल, संजू चंदेल, भुनेश्वर साहू, सुरेंद्र जायसवाल, भिज्ञेश यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।