राजनांदगांव। ब्लॉक के तिलई निवासी युवा नेता रितेश सिन्हा के सक्रियता को देखते हुए युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. पलक वर्मा, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, लोकसभा प्रभारी सुश्री बिंदिया बैनर्जी के अनुशंसा पर प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी युवा कांग्रेस राजनांदगांव (ग्रामीण) प्रांजल तिवारी, जिला सहप्रभारी प्रिया खत्री एवं जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस राजनांदगांव (ग्रामीण) संदीप सिंह गहरवार ने युवा नेता रितेश सिन्हा के पार्टी के प्रति सक्रियता को देखते हुए जिला युवा कांग्रेस राजनांदगांव (ग्रामीण) महासचिव नियुक्ति किया गया है। पूर्व में युवा कांग्रेस ब्लॉक महासचिव, विधानसभा महासचिव पद पर रहकर कार्य कर चुके है। नियुक्ति पर रितेश सिन्हा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी में जो जवाबदारी दी है, उन्हें वो पूरी निष्ठा से निभाएंगे, उनकी नियुक्ति पर वरिष्ट व युवा कार्यकर्ताओं ने बधाई व शुभकामनाएं दिए।