Home छत्तीसगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सूर्यकांत जैन के निवास पहुंचे लोकसभा प्रत्याशी भूपेश...

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सूर्यकांत जैन के निवास पहुंचे लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल

42
0
Spread the love

राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव के चलते राजनांदगांव शहर के कांग्रेसजनों से भेंट मुलाकात करने का कार्यक्रम 7 अप्रैल को लोकसभा के लोकप्रिय प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम बना, जिसमें शहर कांग्रेस दक्षिण ब्लॉक के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन के निवास पर भूपेश बघेल का आगमन हुआ, उनके आगमन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ने आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया। वहीं भूपेश बघेल ने जैन समाज के लोगों से उन्होंने चर्चा की और चुनाव में सहयोग मांगा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सेक्टर प्रभारी एवं वार्ड के बूथ अध्यक्षों से चुनाव को लेकर चर्चा कर निर्देश दिए। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, महापौर हेमा देशमुख, दिनेश शर्मा, महेन्द्र शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरभेज माखीजा, यश जैन, दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष महेश अग्रवाल, डॉ. राकेश कुमार, महामंत्री सतीश सोनपिपरे, जितेंद्र शर्मा, सेक्टर प्रभारी अरशद खान, सुरेश चौरड़िया, अजय अग्रवाल, खिलेश बंजारे, अनिल ठाकुर, दीना सोनकर, मनीष सिमनकर, प्रतिमा बंजारे, मोहसिन कुरैशी, जितेश सिमनकर, हर्ष खोब्रागढ़े, अल्लु सोलंकी, प्रतीक अग्रवाल, रजत भोइर, जैन समाज के सचिव रविकांत, प्रकाशचंद जैन, शरद जैन, सागर जैन, निकेत झांझरी, अनिल जैन, नमन जैन, विजय जैन सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।