Home छत्तीसगढ़ दूसरे चरण में लोकसभा सीटों पर कुल 41 प्रत्याशी मैदान में

दूसरे चरण में लोकसभा सीटों पर कुल 41 प्रत्याशी मैदान में

28
0
Spread the love

दूसरे चरण के नामांकन के बाद राजनांदगांव, कांकेर व महासमुंद लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों व मतदाताओं की संख्या जारी की गई है। आठ अप्रैल को नाम वापसी के बाद तीनों लोकसभा सीटों पर कुल 41 प्रत्याशी मैदान पर हैं, जबकि पांच प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है। कुल मतदाताओं की संख्या पर गौर करें तो 52 लाख 84 हजार 938 प्रत्याशी मैदान पर हैं।

प्रथम चरण में निर्वाचन केंद्रों की कुल संख्या 1961 है,वहीं दूसरे चरण में 6567 हैं। निर्वाचन अधिकािरयों के मुताबिक सी-विजिल मोबाइल एप्लीकेशन पर कुल 328 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसमें से 325 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। आचार संहिता के बाद से अब तक बैनर,पोस्टर, वाल राइटिंग संबंधित चार लाख से अधिक प्रकरणों पर कार्रवाई की गई है।