Home छत्तीसगढ़ सड़क हादसा : ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा, एक की हुई...

सड़क हादसा : ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा, एक की हुई मौत

20
0
Spread the love

जिले में हादसों का दौर लगातार जारी है। चाहे मुख्य मार्ग की बात करें या फिर बायपास रोड की। लगातार सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है। एक बार फिर से तेज रफ्तार ट्रेलर बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जहां इस हादसे में बाइक पर सवार एक बुजुर्ग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया और देखते ही देखते भीड़ एकत्रित हो गई। जहां बाइक चला रहे युवक को 108 के माध्यम से पाली के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

ये घटना पाली थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग की है। हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिले के पाली ग्राम मुनगाडीह मार्ग में एक ट्रेलर ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में बिलासपुर जिले के नेहरूनगर निवासी श्यामलाल रामानी 60 वर्षीय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उसके साथ ही बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए परिजनों को घटनाक्रम की सूचना दी गई। वहीं शव को अस्पताल के लिए रवाना किया गया।

स्थानीय लोगों की मानें तो इस मार्ग पर भारी वाहनों का काफी दबाव रहता है। जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। लापरवाही पूर्वक भारी वाहन के चालक घटना को अंजाम देते हैं। स्पीड वाहन और नशे की हालत में वाहन चलाने के चलते अक्सर ये हादसा होता है। इस पर संबंधित विभाग के द्वारा लगाम लगाई जानी चाहिए। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने बताया बाइक सवार दोनों बिलासपुर से कोरबा किसी काम से आ रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ है।

पाली पुलिस की मानें तो ट्रेलर चालक फरार है। घायल व्यक्ति सीएचसी पाली में भर्ती है। पुलिस ने पहचान उपरांत हादसे की जानकारी उनके परिजनों को दे दी है। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।