Home छत्तीसगढ़ निगम आयुक्त गुप्ता के प्रयास से चिखली में रुका काम शुरू

निगम आयुक्त गुप्ता के प्रयास से चिखली में रुका काम शुरू

52
0
Spread the love

राजनांदगांव। नगर निगम के वार्ड नंबर 6 चिखली दीनदयाल कॉलोनी में पिछले 6 महीने से रुका हुआ काम शुरू हो गया है और जो बहुत जल्द पूरा हो जाएगा। शिव शक्ति सार्वजनिक धर्मार्थ समिति दीनदयाल कॉलोनी के पदाधिकारी ने बताया कि निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के सहयोग से सड़क का रुक कम शुरू हो गया है और जो संभवत आज-कल में ही पूरा हो जाएगा। इस सड़क को पूर्ण करने के लिए शिव शक्ति धर्मार्थ सेवा समिति दीनदयाल कॉलोनी चिखली लगातार प्रयास कर रहा था। आयुक्त की इस सहयोग के लिए समिति ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि रोड के रुके हुए काम के कारण क्षेत्रवासियों को आवाजाही में रोज भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। समिति के इस प्रयास से क्षेत्र के नागरिक बहुत खुश है। क्षेत्र के नागरिकों ने भी आयुक्त के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है।