Home छत्तीसगढ़ पलक जोशी ने अबेकस ओलंपियाड में राजनांदगांव का लहराया परचम

पलक जोशी ने अबेकस ओलंपियाड में राजनांदगांव का लहराया परचम

56
0
Spread the love

राजनांदगांव। संस्कारधानी नगरी की होनहार बिटिया पलक जोशी ने विगत दिनों संपन्न हुए अबेक्स में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस स्पर्धा में प्रथम रैंक हासिल कर परिवार एवं नगर का नाम रौशन किया, इसके साथ ही पलक जोशी ने गणित विषय के सेकेण्ड लेवल ओलंपियाड में भी छत्तीसगढ़ राज्य की 25वीं रैंक सुरक्षित की है। पलक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता और पिता क्रमशः श्वेता जोशी और नरेश जोशी सहित शिक्षक तनु मैडम एवं वर्षा मैडम को दिया है। बता दें कि, छात्रा पलक जोशी कक्षा पांचवी की छात्रा है और शुरू से ही मेधावी रही है।