Home व्यापार दुनिया के दो दर्जन बड़े ब्रांड भारत में लाएंगा लक्जरी प्रोडक्ट

दुनिया के दो दर्जन बड़े ब्रांड भारत में लाएंगा लक्जरी प्रोडक्ट

20
0
Spread the love

नई दिल्ली। स्वीडन के लाइफस्टाइल ब्रांड गैस्टन लुगा ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एजियो लक्स, टाटा क्लिक लग्जरी और द ह्वाइट क्रो के जरिये देश में अपने उत्पादों की बिक्री शुरू की। इस साल भारतीय बाजार में दस्तक देने वाले संभावित ब्रांडों में स्पेन का फैशन ग्रुप टेंडम और फ्रांस का परिधान ब्रांड कियाबी शामिल हैं। वैश्विक परिधान ब्रांड डॉकर्स ने फरवरी में दिल्ली में अपना पहला भारतीय स्टोर खोला। उसने अगले दो वर्षों में देश में 20 स्टोर खोलने की योजना बनाई है। रियल एस्टेट सलाहकारों का कहना है कि लाइफस्टाइल एवं लक्जरी उत्पाद बेचने वाले करीब 25 अंतरराष्ट्रीय खुदरा ब्रांड इस साल भारतीय बाजार में दस्तक दे सकते हैं। उनका कहना है कि इससे कॉम​र्शियल प्रॉपर्टी बाजार की मांग मजबूत होगी। ऐसे करीब तीन ब्रांड 2021 में भारत आए जबकि 2022 में ऐसे 11 ब्रांडों ने भारतीय बाजार में दस्तक दी थी। अनुमान है कि 2023 में करीब 24 अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों ने भारतीय बाजार में दस्तक दी जिन्हें खास तौर पर मध्य वर्ग ने आकर्षित किया। फ्रांस के फैशन एवं सुगंध ब्रांड मेजों माजिला ने जनवरी 2024 में शॉपर्स स्टॉप और लॉरियल इंटरनैशनल डिस्ट्रीब्यूशन के साथ साझेदारी के तहत मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव में एक स्टोर खोला। बाद में फरवरी में ब्रिटेन के मेन्सवियर ब्रांड चार्ल्स टिरिट ने अहमदाबाद में अपना पहला स्टोर खोला।
फ्रांस के लक्जरी समूह एसएमसीपी ने रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के साथ साझेदारी के तहत इस साल भारत में अपने दो लेबल- सैंड्रो और माजे- को उतारने की योजना बनाई है। अंतरराष्ट्रीय रियल एस्टेट कंपनी सीबीआरई के चेयरमैरन एवं मुख्य कार्याधिकारी (भारत, दक्षिणपूर्व एशिया, पश्चिम एशिया एवं अफ्रीका) अंशुमन मैगजीन ने कहा, ‘साल 2024 के दौरान कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय लक्जरी फैशन ब्रांडों के संभावित आगमन के साथ भारतीय खुदरा बाजार के परिदृश्य में महत्त्वपूर्ण बदलाव होने जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘ब्रियोनी, रॉबर्टो कैवली और डनहिल जैसे चर्चित ब्रांड देश में हाईएंड फैशन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने स्टोर खोल सकते हैं।’