Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल कल करेंगे नामांकन दाखिल, केंद्रीय कार्यालय का होगा...

कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल कल करेंगे नामांकन दाखिल, केंद्रीय कार्यालय का होगा उद्घाटन

73
0
Spread the love

राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी छग के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 2 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि नामांकन अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत सहित शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में नामांकन, आम सभा व रैली संपन्न होगा। नामांकन दाखिल के समय संसदीय क्षेत्र के मोहला-मानपुर, राजनांदगांव, खैरागढ़, कवर्धा जिले के कांग्रेसजनों की उत्साहित जनसमूह उपस्थित रहेंगे। प्रातः 11.30 से 12 बजे के शुभ मुहूर्त में जिला कार्यालय पहुंचकर भूपेश बघेल नामांकन दाखिल करेंगे। तत्पश्चात स्टेट हाई स्कूल के जनसभा को संबोधित करने भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत सहित सभी विधायक एवं शीर्ष नेता उपस्थित रहेंगे। सभा के पश्चात स्टेट हाई स्कूल से जय स्तंभ चौक, आजाद चौक, सिनेमा लाइन, मानव मंदिर चौक होते हुए मां शीतला मंदिर के प्रांगण में रैली का समापन होगा। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं शहर राजनंदगांव, मोहला-मानपुर-अं. चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं कवर्धा के जिला अध्यक्ष गणों ने एवं संसदीय क्षेत्र के सभी विधायकगणों ने कांग्रेस से कार्यकर्ताओं, आम जनता से इस नामांकन रैली को ऐतिहासिक बनाकर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने में अपनी सहभागिता निभाने कीअपील की है। सभा रैली के पश्चात तुलसी व्यापार विहार जीई रोड नेहरू नगर के सामने राजनांदगांव में केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन होगा।