Home व्यापार युवक से मारपीट कर लूट लिया बैग और मोबाइल, चार गिरफ्तार

युवक से मारपीट कर लूट लिया बैग और मोबाइल, चार गिरफ्तार

23
0
Spread the love

हाईटेक बस स्टैंड के पास बदमाशों ने युवक की पिटाई कर उसका बैग और मोबाइल लूट लिया। लूट की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद चार नाबालिग को पकड़ लिया है। उनके कब्जे से बैग और मोबाइल जब्त कर गिरफ्तार किया गया है। सिरगिट्टी थाना प्रभारी भारती मरकाम ने बताया कि बलरामपुर जिले के सामरी थाना अंतर्गत ग्राम बरटोला में रहने वाले संदीप कुमार नगेशिया (18) शुक्रवार की रात किसी काम से बिलासपुर आए थे।

रात करीब 12 बजे वे हाईटेक बस स्टैंड में उतरे। यहां से वे पैदल सिटी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चार लोगों ने उन्हें रोककर मारपीट की। साथ ही उनका बैग और मोबाइल लूट लिया। मारपीट से घायल युवक किसी तरह भागकर वापस बस स्टैंड पहुंचा। उसने घटना की जानकारी वहां मौजूद लोगों को दी। इसके बाद उसने सिरगिट्टी थाने में लूट की शिकायत की। लूट का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर चार नाबालिग को पकड़ लिया। उनके कब्जे से लूट का मोबाइल और बैग जब्त कर लिया गया है।