Home मनोरंजन विक्रांत मैसी की फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ का टीजर हुआ जारी

विक्रांत मैसी की फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ का टीजर हुआ जारी

31
0
Spread the love

’12वीं फेल’ की सफलता के बाद विक्रांत मैसी अपनी अपकमिंग फिल्म साबरमती रिपोर्ट को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी होने की घोषणा की गई। वहीं, गुरुवार को फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया गया है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, टीजर को भी लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। टीजर के साथ ही फिल्म के रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है। फिल्म 3 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्में में विक्रांत मेसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली हैं।