Home व्यापार ‎‎मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस खरीदेगी बड़ी सोलर कंपनी

‎‎मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस खरीदेगी बड़ी सोलर कंपनी

48
0
Spread the love

नई दिल्ली । देश के प्रमुख अरबप‎ति कारोबा‎रियों में से एक मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्‍ट्रीज एमएसईबी सोलर एग्रो पावर से एमएसकेवीवाय नाइनटीन्‍थ सोलर एसपीवी और एमएसकेवीवाय ट्वेंटी-सेकेंड सोलर एपीवी में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के बोर्ड ने इसके अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह सौदा मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के तहत महाराष्ट्र में अलग-अलग साइटों पर 128 मेगावाट की कुल सौर क्षमता स्थापित करने के लिए कंपनी को दिए गए टेंडर की शर्तों के अनुसार है। एमएसईबी सोलर एग्रो पावर से अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अधिग्रहण के बाद ट्रांजेक्‍शन होगा। इसका अधिग्रहण अप्रैल 2024 के आ‎खिर में पूरा होने की उम्‍मीद है। मुकेश अंबानी की कंपनी को लेकर ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने रिलायंस के शेयर पर अपने टारगेट प्राइस को 3000 रुपये से बढ़ाकर 3,400 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अभी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर खरीद सकते हैं। वहीं एक घरेलू ब्रोकरेज ने रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के लिए टारगेट प्राइस 3210 रुपये तय किया है। गौरतलब है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज इस साल की दूसरी छमाही में नवीन ऊर्जा गीगा क्षेत्र शुरू करेगी। रिलायंस गुजरात के जामनगर में 5,000 एकड़ में यह क्षेत्र बना रही है, जिसमें फोटोवोल्टिक पैनल, ईंधन सेल सिस्‍टम, हरित हाइड्रोजन, एनर्जी स्‍टोर्स और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए पांच गीगा कारखाने शामिल हैं।