Home अन्य आनंद सागर सेवा प्रवाह ने मनाया सद्भावना होली

आनंद सागर सेवा प्रवाह ने मनाया सद्भावना होली

44
0
Spread the love

बिलासपुर । आनंद सागर सेवा प्रवाह एवं महिला सेवा सत्संग समूह, गुरु विहार, सरकंडा की महिलाओं ने सफाई मित्रों के साथ, बुढ़ी माई मंदिर, मालिया माता मंदिर, मुक्ति धाम सरकंडा के पिछे, होली मिलन का कार्यक्रम बड़े उल्लास के साथ मनाया। संस्थापिका एवं अध्यक्षा डॉ सुषमा पंड्या, प्रत्येक वर्ष अपनी समूह की महिलाओं के साथ सफाई मित्रों का सम्मान एवं दीपावली मिलन, होली मिलन का कार्यक्रम किया जाता है।सभी समाज के लोग अपने ग्रुप में होली मिलन करते हैं लेकिन डॉ पंड्या के समूह द्वारा वाल्मीकि समाज, दुमार समाज एवं सुदर्शन समाज की महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे और उनमे आत्मविश्वास भरने हेतु उनका सम्मान करते हुए सद्भावना होली मनाया गया। समूह की महिलाओं के द्वारा होली का त्यौहार मनाने हेतु हर्बल गुलाल का पैकेट, गुझिया, मिठाई, नमकीन, फल भेट किया गया एवं विभिन्न रंगों के गुलाल से होली खेला गया। कार्यक्रम में सुमिता दास गुप्ता एवं कविता शर्मा ने एक फाग गीत प्रस्तुत किया। सीमा शुक्ला, रश्मि श्रीवास, चंपा सोनी ने मिठाई का पैकेट एवं गुलाल वितरित किया। मंजुल सिंह एवं ओम श्रीवास ने फल एवं पेप्सी वितरण का कार्य किया। कार्यक्रम में समूह के संरक्षक बी एल पंड्या जी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रमुख सफाई मित्र क्रमश: रीता वाल्मीकि, पूनम, सावित्री, हेमलता, पूजा, गायत्री, शीतल, अंजलि, रीना, रिंकू, आरती, माया, शीलू, शारदा, सुमित्रा, रत्न,शनि, नीरज अमित सागर, संदीप, दिनेश, राव, आनंद, राजू, कोमल, राज,रामवटी ,नम्रता, शशि, नेहा एवं छोटे बच्चे भी उपस्थित थे। सभी ने सद्भावना होली को आनन्दोत्सव के रूप में मनाया।