Home अन्य होटल में महाराष्ट्र से आकर रूके 42 से 45 वर्षीय व्यवसायी ने...

होटल में महाराष्ट्र से आकर रूके 42 से 45 वर्षीय व्यवसायी ने खुदकुशी कर ली

24
0
Spread the love

भिलाई नगर। अभी-अभी सुपेला के एक होटल के कमरे में एक व्यवसायी के खुदकुशी की खबर मिली है। होटल में महाराष्ट्र से आकर रूके 42 से 45 वर्षीय व्यवसायी ने खुदकुशी कर ली है। सुबह से काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर होटल मैनेजमेंट ने काफी प्रयास के बाद पुलिस को खबर की। दरवाजा खोल कर जब भीतर देखा गया तो व्यापारी की ईह लीला समाप्त हो चुकी थी।
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच, जांच कर रही है। दरवाजा अंदर से बंद था। मृतक के संबंध में इतनी जानकारी मिली है कि लगभग 42 से 45 वर्ष की उसकी उम्र है और वह गोपाल नामक महाराष्ट्र का कोई व्यापारी है। महाराष्ट्र से पहले भी आकर वह सुपेला भिलाई के होटल में रुका करता था। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।