Home अन्य यात्रियों की बढ़ी परेशानी, होली पर ट्रेनों के साथ बसें भी पैक

यात्रियों की बढ़ी परेशानी, होली पर ट्रेनों के साथ बसें भी पैक

44
0
Spread the love

होली को लेकर ट्रेनों के साथ ही रोडवेज बसों में सीटों को लेकर मारामारी शुरू हो गई है। झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, ओडिशा आदि राज्यों में जाने वाली बसें पूरी तरह से पैक हो गई है। तीन दिन बाद होली मनाया जाएगा। स्थानीय स्तर पर लोगों ने जहां इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं तो वहीं खरीदारी को लेकर बाजारों में भी भीड़ उमड़ रही है। वहीं दूर-दराज शहरों में रह रहे नौकरीपेशा वर्ग ने भी त्योहार मनाने के लिए घर वापसी शुरू कर दी है।

ऐसे में रेलवे स्टेशन के साथ ही बस स्टैंड में भी यात्रियों की दिन भर भीड़ लग रही। खासतौर पर उत्तर भारत जाने वाली बसों में वेटिंग चल रही। इन राज्यों के लिए रायपुर से रोजाना करीब 50 बसें चलती हैं। लेकिन, त्योहारी सीजन को देखते हुए लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। इसके चलते 15 से 20 प्रतिशत तक किराया बढ़ाकर यात्रियों से लिया जा रहा है। बस आपरेटरों का कहना है कि होली को देखते हुए बसों में भीड़ बढ़ रही। जरूरत पड़ने पर बसों की संख्या भी बढ़ाएंगे।