Home छत्तीसगढ़ राजेन्द्र साहू को मिल रहा जन समर्थन, हाथो हाथ ले रही है...

राजेन्द्र साहू को मिल रहा जन समर्थन, हाथो हाथ ले रही है जिले की जनता

88
0
Spread the love

दुर्ग। स्वर्गीय डॉक्टर एमपी चंद्राकर जी के प्रथम पुण्यतिथि पर पृथ्वी पैलेस दुर्ग में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ राजेंद्र साहू भी पहुंचे और परिवार जनों से मुलाकात की एवं पुष्पांजलि अर्पित की। उसके अलावा लगातार दौरा करते हुए राजेंद्र साहू ग्राम गिरहोला में अहिवारा विधानसभा उपाध्यक्ष छोटे भाई स्वर्गीय जावेन्द्र बंजारे के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए और भावुक मन से श्रद्धांजलि अर्पित की और जावेन्द्र के पिता से मुलाकात की और कहा कि जावेन्द्र हमेशा हम सब के दिल में रहेंगे। आगे के दौरे में राजेंद्र साहू पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज द्वारा अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज द्वारा अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी के बलिदान दिवस पर आयोजित राज्य कार्यकारिणी सपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ। ग्राम अछोली धमधा में आयोजित राज्य कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए जहां उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। राजेन्द्र साहू ने अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी के जीवन पर अपनी बातें रखते हुए कहा कि अंग्रेजों के अत्याचार और गुलामी से मुक्त होने के लिए वर्ष 1857 में आजादी की लड़ाई का बिगुल फूंका था, जिसमें अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी का महत्वपूर्ण योगदान था, उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए 20 मार्च 1858 में शहादत दी थी, उनके साथ हीरा वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, ओनी महिलांग वरिष्ठ कांग्रेसी, उमेश साहू महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी के.के. खिलवार एक्स डी.एफ.ओ. महेश रात्रे, जयंत देशमुख जिलाध्यक्ष युकां, उमेश बंजारे, रामस्वरूप चतुर्वेदी, हेमंत साहू अध्यक्ष युकां, आशीष अग्रवाल, नरेंद्र सिंह चौहान, हरेंद्र सिंह चेलक , उमेंद्र रात्रे, अशोक आदिल, अनिल देशमुख, आमिर अली उपस्थित थे।