राजनांदगांव। ठेलकाडीह के पास ग्राम चारभांठा में श्री राम मंदिर प्रांगण में 22 एवं 23 मार्च को भाग गायन एवं झांकी प्रतियोगिता आयोजित है।
प्रतिस्पर्धा के झांकी वर्ग में पुरस्कार प्रथम 6000 रूपये श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल विधायक डोंगरगढ़, द्वितीय 4000 रूपये श्री मनराखन साहू ग्राम पटेल चारभांठा, तृतीय 3000 रूपये श्री लोकेश साहू टाईल्स ठेकेदार चारभांठा, चतुर्थ 2000 रूपये श्री बजरंग हार्डवेयर ठेलकाडीह, पंचम 1000 रूपये सागर सेन चारभांठा (सेलून ठेलकाडीह) रखा गया है। पुरस्कार रचना वर्ग में प्रथम 4000 रूपये मनोहर साहू (किराना स्टोर्स) चारभांठा, द्वितीय 3000 रूपये राकेश साहू उपसरपंच चारभांठा, तृतीय 2000 रूपये, आदित्य साहू नाना, अंगद साहू चारभांठा, चतुर्थ 1000 रूपये डॉ. डीएस साहू प्रज्ञा मेडिकल ठेलकाडीह व पंचम 700 रूपये एकनाथ पाल केशर फत्तेपुर रखा गया है। इनके अलावा सदाबहार पुरस्कारों की बहुत लंबी सूची है। प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 201 रुपए निर्धारित हैं। आयोजन समिति ने बताया कि इसी तिथि में आसपास के ग्राम गातापारकला, सिरसाही, आल्हानवागांव, शिकारीटोला, टाकम, चिचोला, विचारपुर, मरकामटोला, टुरीपार, स्वैरा, महरुमखुर्द, लखोली व चिखली में भी फाग प्रतियोगिता आयोजित हैं। उक्त जानकारी ग्राम चारभांठा निवासी संजू साहू (मिडियाकर्मी) ने दी है।