Home अन्य अवैध कबाड़ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कबाड़ से भरा ट्रक जब्त

अवैध कबाड़ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कबाड़ से भरा ट्रक जब्त

28
0
Spread the love

बिलासपुर । पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा क्षेत्र में अपराधो पर अंकुश लगाने तथा चोरी का सामान खरीदने वाले कबाडियो पर आपरेशन प्रहार के तहत सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया हैं । थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक विजय चैधरी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर चोरी का समान लेने वाले कबाडियो पर निगाह रखी जा रही थी। दिनांक 17.03.204 को मुखबिर सुचना मिली कि पुराना बस स्टैण्ड सूर्या होटल के सामने ट्रक में अवैध लोहे का छड, एंगल, पाईप, प्लेट एवं अन्य स्क्रैब मटेरियल लोड किया जा रहा हैं मुखबिर सूचना के निशानदेही पर पुराना बस स्टैण्ड सूर्या होटल के पास रोड किनारे दबिश दी गई। पुलिस को देखकर कबाड लोड करने वाले भाग गए। रोड किनारे खडी वाहन क्रमांक सीजी 04 जे.डी 3697 को चेक करने पर वाहन के अंदर लोहे छड, एंगल, पाईप, प्लेट एवं अन्य स्क्रैब मटेरियल वजन 06 टन कीमती 1,80,000 रूपये एवं वाहन क्र. सीजी 04 जे.डी. 3697 कीमती लगभग 3,00,000 रूपये जुमला कीमती 4,80,000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। अवैध कबाड एवं वाहन के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही की गई। भविष्य में भी अवैध कबाडियो के विरूद्ध आपरेशन प्रहार के तहत कार्यवाही जारी रहेगी।