राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में महाविद्यालय में कैरियर मार्गदर्शन एवं स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में कैरियर मार्गदर्शन समिति के संयोजक और मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बसंत सोनबर ने छात्राओं को बतलाया कि कैरियर बनाने के लिए व्यक्तित्व का बहुत महत्व है। प्रभावशाली तरीके से हम अपनी बातों को कैसे रख सकते हैं? इसके लिए उन्होंने आत्मविश्वास का होना आवश्यक बताया।
प्राचार्य ने छात्रों को बतलाया कि विषय के अनुसार कैरियर का चयन किस प्रकार से किया जाता है? साक्षात्कार के समय तनाव मुक्त होकर अपनी बातें रखना चाहिए, इसके लिए मन में किसी प्रकार का झिझक या डर नहीं होना चाहिए।
प्राणी शास्त्र के सहायक प्राध्यापक प्रो. आलोक जोशी ने बतलाया कि सतत प्रयास और संकल्पित होकर तैयारी करने से कैरियर बनाने में आसानी से सफल हो सकते हैं। उन्होंने आगामी लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं लोकतंत्र के त्यौहार में स्वयं की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा अन्य लोगों को भी भागीदारी करने के लिए प्रेरित करने की अपील की। प्रोफेसर जोशी ने छात्रों को बताया की 85 साल से अधिक उम्र की मतदाताओं एवं गंभीर रूप से दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा होगी, इसके लिए जो भी आवश्यक प्रमाणपत्र होने चाहिए उनके बारे में बताया।
राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. आबेदा बेगम ने बतलाया कि जीवन में अनुशासन और गंभीरता का होना कैरियर निर्माण में सहायक होती है। उन्होंने लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका को समझाते हुए कहा कि प्रत्येक वोट कीमती है, सभी वोट एक समान है इसका प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
भूगोल विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर केके द्विवेदी ने बतलाया कि शिक्षा का उद्देश्य रोजगार प्राप्त करना भी होता है। सभी आवश्यक सर्टिफिकेट को सुनियोजित तरीके से रखना चाहिए।
वनस्पति शास्त्र के सहायक अध्यापक एवं महाविद्यालय स्वीप प्रभारी अमरनाथ निषाद ने मेरा वोट देश के लिए थीम का महत्व समझाया तथा शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए सभी को संकल्प दिलाया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष समस्त स्टाफ तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं के सभी छात्राएं उपस्थित थी।