राजनांदगांव। संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ठाकुरटोला में कौशल विकास के अंतर्गत वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी सहायक प्राध्यापक एवं सभी प्रशिक्षणार्थी ऑफिस स्टाफ एवं कर्मचारी द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु स्वयं तथा दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। हमेशा की तरह इस बार भी महिला मतदाताओं की भागीदारी लोकतंत्र के इस त्यौहार में सक्रिय रूप से होगी, इसके लिए सभी को मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. गुरप्रीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।