Home छत्तीसगढ़ शहर के मोबाइल डेटा से हो रहा खिलवाड़, जनता हो रही ठगी...

शहर के मोबाइल डेटा से हो रहा खिलवाड़, जनता हो रही ठगी का शिकार, जल्द होगी शिकायत : कुलबीर छाबड़ा

52
0
Spread the love

राजनांदगांव। राजस्व वसूली के नाम पर शहर की जनता का मोबाइल डेटा लेने व् अन्य निजी जानकारी साझा करने के मामले को लेकर जिला शहर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने निगम आयुक्त एवं श्री स्टेशनरी कंपनी पर निशाना साधा है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि शहर में राजस्व वसूली का काम जिस कंपनी श्री स्टेशनरी को दिया गया है, वो रांची-झारखंड की कंपनी है और झारखंड के ही जामताड़ा का नाम पूरे देश में ऑनलाइन ठगी के मामले में कुख्यात है। कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि कुछ स्थानीय युवकों को सामने कर के कंपनी बाहरी लोगों के संरक्षण में शहर के घर-घर जाकर उनका निजी विवरण ले रही है और इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि लोगों का मोबाइल डेटा लीक हो रहा है। कुलबीर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में शहर के कई लोगों के साथ ठगी का मामला हुआ है और ये मामले तब से ही शुरू हुए हैं जब से शहर का मोबाइल डेटा कंपनी वालों ने लेना शुरू किया है। इस मामले की बड़े स्तर पर जांच होनी चाहिए।
कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि मैंने पहले भी इस कंपनी और निगम आयुक्त की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े किये हैं। बिना किसी सुरक्षा के कंपनी को शहर में राजस्व वसूली का जिम्मा दे दिया गया है, जिसकी परिणीति आज हम सबके सामने है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी मना किया था कि इस कंपनी के विषय में पहले पूरी जानकारी ले लीजिये, लेकिन निगम कमिश्नर ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया। निगम आयुक्त ने नियम विरुद्ध कार्यादेश करके पूरे शहर का डेटा कंपनी को दिलवा दिया है। कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि जल्द ही इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की जायेगी और जांच की मांग की जायेगी।