Home छत्तीसगढ़ शक्ति केंद्र प्रभारी कमल सोनी ने नवीन राशन कार्ड का किया वितरण

शक्ति केंद्र प्रभारी कमल सोनी ने नवीन राशन कार्ड का किया वितरण

85
0
Spread the love

राजनांदगांव। वार्ड नंबर 43 के शक्ति केंद्र प्रभारी कमल सोनी ने वार्ड नंबर 42, 43 व 46 पड़ोसी महिला समूह द्वारा संचालित सीडीएस राशन दुकान बसंतपुर, शीतला मंदिर, भवानी नगर में हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड का वितरण किया गया। श्री सोनी कहा कि हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड मिलने पर वार्ड की महिला-पुरुष और बच्चों ने खुशी जाहिर किया। सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत नवीन राशन कार्ड में राशन कार्डधारियों को 5 साल तक निःशुल्क खाद्यान्न दिया जाएगा। तीनों वार्डों में नवीन राशन कार्ड लगभग 1000 बट चुके हैं।
श्री सोनी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत केंद्र की भाजपा सरकार और विष्णुदेव साय नीत राज्य की भाजपा सरकार की योजनाओं को लेकर आम जनता में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। अंतर की राशि मिलने पर किसान भाजपा सरकार को लेकर काफी खुश हैं और वहीं महिलाओं को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 1000 रुपये सभी महिलाओं को खाते में डाला गया है, जिससे महिलाओं में भाजपा सरकार के प्रति पूर्ण विश्वास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी से आम जन लाभान्वित हो रहे हैं। तीनों वार्डों में नवीन राशन कार्ड वितरण के दौरान मुख्य रूप से शक्ति केंद्र प्रभारी कमल सोनी के साथ पार्षद खेमिन राजेश यादव, पूर्व पार्षद शेखर यादव, पद्मिनी यादव, रंभा यादव, लता शर्मा, हेमंत साहू, जमुना सोनकर, किरण देवांगन, बसंती यादव, दिलेश्वर यादव, लक्ष्मी यादव, मीना साहू, पंचशील मेश्राम, मुकुंद साहू, निर्मला साहू, लालेश जांगड़े, मुकेश कुर्रे आदि बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।