Home अन्य रायपुर के होटल में मिली बिहार युवती की लाश

रायपुर के होटल में मिली बिहार युवती की लाश

21
0
Spread the love

राजधानी रायपुर के गंज थाने के नहरपारा स्थित होटल में बिहार की रहने वाली एक युवती की देर शाम लाश मिली है। युवती की मौत कैसे हुई? इस बात की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही सामने आएगी।

वहीं एफएसएल की टीम मंगलवार को होटल पहुंची हैं और कमरे की जांच कर रही है। गंज पुलिस के अनुसार युवती अपनी सहेली के साथ तीन दिन पूर्व होटल में कमरा बुक कराकर रह रही थी। युवती किस वजह से रायपुर आई थी? उसकी पतासाजी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक बिहार, नालंदा निवासी 31 वर्षीया जोया खातून का होटल में शव मिला है।

पुलिस के अनुसार कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। देर तक कमरा बंद होने की वजह से होटल कर्मियों ने खिड़की के अंदर से झांक कर देखा तो युवती पड़ी हुई थी। होटल कर्मियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

युवती के कमरे में शराब की बोतल के साथ सिगरेट भी मिली है। इसके अलावा शराब पीने दो से ज्यादा कांच के गिलास मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवती की मौत के पहले कई लोग वहां बैठकर आपस में शराब पिए होंगे।