Home मनोरंजन सनी सिंह की बहन के रिसेप्शन में पहुंची फिल्म ‘प्यार का पंचनामा...

सनी सिंह की बहन के रिसेप्शन में पहुंची फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ की टीम

31
0
Spread the love

साल 2018 में आई हिट मूवी ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने कार्तिक आर्यन सनी सनी और नुसरत भरूचा के करियर को शिखर पर पहुंचा दिया था। यह मूवी तो हिट हुई ही, इसी के साथ इनकी केमेस्ट्री ने भी खूब रंग जमाया। इसके पहले इस तिगड़ी ने ‘प्यार का पंचनामा 2’ में मॉर्डन रिलेशन की कॉमेडी से लोगों का दिल जीत लिया।

‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का हुआ रीयूनियन

‘प्यार का पंचनामा 2’ के बाद फिर कभी कार्तिक, सनी, नुसरत और फिल्म के बाकी एक्टर्स को एक ही फिल्म में देखने का मौका फैंस को नहीं मिला। मगर एक्टर सनी सिंह ने यूजर्स की इस ख्वाहिश को भी पूरा कर दिया। हाल ही में उनकी बहन की शादी का रिसेप्शन था, जहां बी टाउन के तमाम कलाकार पहुंचे। यहां कार्तिक और नुसरत भी पहुंचे, जिन्होंने साथ में कई फोटोज क्लिक कराईं।

न सिर्फ ये दो एक्टर्स, बल्कि इशिता राज, सोनाली, ओमकार कपूर और इस जोड़ी को साथ लाने वाले डायरेक्टर लव रंजन भी नजर आए। इस रीयूनियन की फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है।