Home छत्तीसगढ़ गृह मंत्री बोले- ओबीसी का अपमान करने वालों की गोद में बैठे...

गृह मंत्री बोले- ओबीसी का अपमान करने वालों की गोद में बैठे लालू, राजद घोटाला करने वाली पार्टी

30
0
Spread the love

पटना.  गृह मंत्री इस जनसभा के जरिए पाटलीपुत्र, जहानाबाद और आरा लोकसभा की सीटों को साधेंगे। वहीं भाजपा का दावा है कि इस जनसभा में एक लाख से अधिक की भीड़ होगी।गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राजद और कांग्रेस ने कितने घोटाले किए, यह पूरा देश जानता है। राजद और कांग्रेस केवल घोटाला करने वाली पार्टी है। मोदी जी इतने साल मुख्यमंत्री रहे और अब दो टर्म से प्रधानमंत्री हैं, आज तक 25 पैसे का भी भ्रष्टाचार का आरोप उनपर नहीं लगा है। शाह ने पूछा कि कश्मीर हमारा है या नहीं? धारा 370 हटनी चाहिए या नहीं? यह लालू और कांग्रेस 75 साल से धारा 370 लागू रहने दिया। मोदी ने इसे हटाया। यह वही लालू प्रसाद हैं जिन्होंने आडवाणी जी का रथ रोका था। रामलला को टेंट में रहने के लिए मजबूर किया। आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाला है, बिहार की जनता 40 के 40 सीट पर एनडीए को जीत दिलवाएगी और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगी।
लालू ने जमीन लूटने का काम किया
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद कांग्रेस की गोद में जाकर बैठक गए हैं। उन्होंने पिछड़ों की जमीन लूटने का काम किया। लालू प्रसाद ने सिर्फ पिछड़ा, अति-पिछड़ा और गरीबों की भूमि हथियाने का काम किया है। मैं लालू प्रसाद की पार्टी को चेताने आया हूं कि बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार बन गई है, भूमि माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम हमारी सरकार करेगी। लालू जी अब आप पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग को बरगला नहीं सकते हैं। अमित शाह ने दावा किया कि हमारी डबल इंजन की सरकार एक कमेटी गठन करेगी और जिन-जिन ने गरीबों की भूमि हथियाई है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी और उन्हें जेल में डालने का काम करेगी। अमित शाह ने कहा कि मोदी जी आप सभी से आशीष मांग रहे हैं भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए। वो लोग वोट मांग रहे हैं अपने बेटे को गद्दी पर बैठाने के लिए।

लालू जी पिछड़ों के नाम पर हमेशा अपने परिवार के बारे में सोचते रहे
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं पाटलिपुत्र की धरती को प्रमाण करता हूं। मैं सबसे पहले बिहार की जनता का हृदय से धन्यवाद करता हूं, क्योंकि हम यहां जब-जब आए, बिहार की जनता ने हमारी झोली कमल से भर दी। शाह ने कहा कि 2014 में आपने मोदी जी को 31 सीटें दी, 2019 में आए तो आपने 39 सीटें दी और 2024 में 40 की 40 सीटें मोदी जी की झोली में डालना है। कुछ दिन पहले ही मोदी जी आए थे, दो लाख करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी थी। इतने सालों से कांग्रेस पार्टी और लालू प्रसाद यादव सत्ता में रहे, लेकिन कर्पूरी ठाकुर जी का सम्मान करने का काम नहीं किया। बिहार के पिछड़े वर्ग के हितैषी और बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया। कांग्रेस और लालू जी पिछड़ों के नाम पर हमेशा अपने परिवार के बारे में सोचते रहे। सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य है अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना और लालू यादव का लक्ष्य है अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना। ऐसे लोग आपका भला कैसे करेंगे। भाजपा ही केवल दलित, पिछड़े और अतिपिछड़ों का भला कर सकती है। अमित शाह ने केंद्र सरकार की कई विकास योजनाओं को गिनाया। अमित शाह ने कहा कि लालू जी और कांग्रेस ने हमेश पिछड़ों और अति पिछड़ों का अपमान किया।