जांजगीर चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा विधानसभा के पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू ने कांग्रेस पार्टी से अपना दायित्व और सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को अपना इस्तीफा दिया है जिसे मंजूर कर लिया गया है। पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू ने कहा की कांग्रेस पार्टी में दायित्व और सदस्यता से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगले कदम के बारे में जानकारी दी जाएगी। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष और रायगढ़ जिला प्रभारी के पद से पूर्व में इस्तीफा दिया था।