Home छत्तीसगढ़ भारतीय जानता युवा मोर्चा दुर्ग लोकसभा स्तरीय बैठक संपन्न

भारतीय जानता युवा मोर्चा दुर्ग लोकसभा स्तरीय बैठक संपन्न

118
0
Spread the love

दुर्ग/भिलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दुर्ग, भिलाई, बेमेतरा जिला के संयुक्त लोकसभा स्तरीय बैठक दुर्ग लोकसभा चुनाव कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी एवं सांसद विजय बघेल, दुर्ग लोकसभा सहसंयोजक प्रीतपाल बेलचंदन, दुर्ग लोकसभा कार्यालय प्रभारी देवेंद्र चंदेल, संजय बघेल, अजय तिवारी मुख्यरूप से उपस्थित थे।
बैठक में दुर्ग सांसद एवं प्रत्याशी विजय बघेल ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए कहा कि युवा मोर्चा हमारे पार्टी की रीड की हड्डी के समान है। युवा मोर्चा का एक एक कार्यकर्ता अगर लक्ष्य लेकर कार्य करे तो उस लक्ष्य की प्राप्ति होने तक चुप नहीं बैठता है। हमारा लक्ष्य मोदी जी को 400 पार करना एवं छत्तीसगढ़ में 11 के 11 सीट जीतकर मोदी जी को देना है और इस लक्ष्य को हमारी युवा तरुणाई पूरा कर सकती है।
युवा मोर्चा ने संकल्प लिया कि इस बार लोकसभा चुनाव में घर घर जाकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करेंगे और 6 लाख वोटों से इस बार जीत कर नया रिकॉर्ड कायम करेंगे। बैठक में मुख्यरूप से प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, प्रदेश सहकोषाध्यक्ष शुभम् शर्मा, प्रदेश प्रचार प्रसार सहप्रमुख आकाश ठाकुर, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख सुरेंद्र साहू, प्रदेश प्रशिक्षण सहप्रमुख नीतेश मिश्रा, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी उदय भास्कर, दुर्ग जिला महामंत्री मनोज शर्मा, भिलाई जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा, भिलाई जिला महामंत्री विशालदीप नायर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य क्रमश: मनीष पांडेय, मनीष यादव, मयंक गुप्ता, राहुल परिहार, रोहन सिंह, विक्की सोनी, भोला शंकर वर्मा, तेजस कुमार, समस्त मण्डल अध्यक्षगण एवं महामंत्रीगण उपस्थित थे।