Home छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा अवैध मदिरा विक्रय पर नियंत्रण हेतु गश्त जारी,...

आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा अवैध मदिरा विक्रय पर नियंत्रण हेतु गश्त जारी, महुआ शराब के 02 प्रकरण हुए पंजीबद्ध

97
0
Spread the love

दुर्ग। आबकारी आयुक्त आर शंगीता व कलेक्टर दुर्ग ऋचा प्रकाश चैधरी द्वारा आगामी आम लोकसभा निर्वाचन 2024 को सफल व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु अवैध मदिरा परिवहन, धारण एवं विक्रय के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को मद्देनजर रखते हुए आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा जाँच की कार्यवाही तेज कर दी गई है। जिले में आबकारी टीम गठित किया जाकर अवैध शराब के व्यापार, विक्रय, परिवहन तथा धारण करने वाले आदतन तथा गैर आदतन अपराधियों की पतासाजी तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, अपराधिक पारम्परिक मार्गों, होटल, ढाबों में लगातार गश्त की कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा दिनांक 01.03.2024 को प्रात: गश्त के दौरान आबकारी विभाग जिला दुर्ग द्वारा ग्राम घोरारी थाना रानीतराई में अवैध शराब के परिवहन/विक्रय/धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर कुल 2 प्रकरण कायम किए गए। प्रथम प्रकरण में आरोपिया शांता बाई, पति लोकेश बंजारे के कब्जे से 15 बल्क लीटर महुआ शराब (बाजार मूल्य 2250 रू) जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। द्वितीय प्रकरण में आरोपिया सरिता बाई बंजारे पति नोगेंद्र बंजारे के कब्जे से 4.5 बल्क लीटर महुआ शराब (बाजार मूल्य 675 रू) जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) ख के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक हरीश पटेल द्वारा विवेचना में लिया गया है। इस प्रकरण मे आबकारी उप निरीक्षक प्रियंक ठाकुर, गीतांजलि तारम, अनामिका टोप्पो, आबकारी मुख्य आरक्षक दयाराम गोटे वाहन चालक दुर्गेश व नोहर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।