Home छत्तीसगढ़ संदेशखाली की घटना पर अभाविप ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

संदेशखाली की घटना पर अभाविप ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

37
0
Spread the love

राजनांदगांव। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, जिला-राजनांदगांव के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना जिले के संदेशखाली क्षेत्र की महिलाओं के साथ छलकपट पूर्वक यौन शौषण एवं उनकी अस्मिता का हनन जिहादी समूह द्वारा किया जा रहा है। अधिकांश पीड़ित महिलाएं अत्यंत पिछड़े एवं अनुसूचित वर्ग की हैं। संदेशखाली की महिला विरोधी वीभत्सता के विरोध में खड़ा होना यह हमारा दायित्व है।
संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस नेताओं की घृणित मानसिकता का शिकार हुई महिलाओं के आक्रोश को विद्यार्थी परिषद के माध्यम से आवाज देते हुए 5 मार्च 2024 को अपने प्रांत में जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें प्रमुख मांगे थी-आरोपी को तत्काल फांसी दिया जाए। संदेश खाली घटना की केन्द्रीय एजेंसी द्वारा निष्पक्ष जांच एवं बंगाल में बहनों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया जाएं, जिससे वे आसानी से शोषण की शिकायत कर सकें।
जिला संयोजक अमन बृज नामदेव ने कहा-जिस प्रदेश को मां दुर्गा पूजा के नाम जाना जाता है, मां काली पूजा के नाम से जिसकी प्रसिद्धि पूरे विश्वभर में है, जहां स्वामी विवेकानंद जी जैसे महापुरुषों ने जन्म लिया, आज उस पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में महिलाओं के साथ बलात्कार आत्याचन की घटनाएं आम हो गई है, परंतु वहा की सरकार मौन है, क्योंकि अत्याचार करने वाले अपराधी टीएमसी के कार्यकर्ता है और सबसे दुख की बात यह है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक महिला है, फिर भी उनकी सरकार महिलाओं के साथ दरिंदगी करने वाले टीएमसी नेता शेख शाहजहां को संरक्षण देने का कार्य कर रही है, जिसका विरोध विद्यार्थी परिषद जगह-जगह ज्ञापन के माध्यम से कर रही है।
प्रांत सोशल मीडिया संयोजन चंदना श्रीवास्तव ने कहा-टीएमसी पार्टी दफ्तर में महिलाओं को ले जाना और उनमें जो देखने में खूबसूरत हैं, उन्हें मनोरंजन के लिए रख लिया जाना, मना करने पर महिलाओं के साथ मारपीट और अन्य प्रताड़ना, पुलिस के पास जाने पर कोई मदद नहीं मिलना सुनने में ये बातें किसी फिल्म के विलन के दृश्य जैसी लगती हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल के हिंसाग्रस्त संदेशखाली की महिलाओं की कुछ ऐसी ही दुर्दशा रही है। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं से वर्षों तक कथित यौन उत्पीड़न की कहानियां दिल को झकझोरने वाली हैं, जिसके विरोध में हम आज राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दे रहे है।
विद्यार्थी परिषद लोकतंत्र में विश्वास रखती है परंतु तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां एवं अन्य नेताओं ने अपने पार्टी कार्यालय पर बहनों को ले जाकर घृणित कार्य किया है, उसे सभ्य मानव समाज कदापि सहन नहीं करेगा।
ज्ञापन के दौरान जिला संयोजक अमन बृज नामदेव, प्रांत सोशल मीडिया संयोजक चनदना श्रीवास्तव, डोंगरगांव नगर मंत्री पंकज यादव, डोंगरगढ़ नगर मंत्री शुभम महोबिया, सह मंत्री भावेश साहू, हिमांशु इंदुलकर, लोकेश राजपूत, लवकुश साहू, दानेश्वर साहू, साहिल, अक्षत श्रीवास्तव, साई रोमिट एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।