Home छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन का नाम खाओ-पियो मिशन कर देना चाहिए : नवीन...

जल जीवन मिशन का नाम खाओ-पियो मिशन कर देना चाहिए : नवीन अग्रवाल

35
0
Spread the love

राजनांदगांव। जनता कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का घेराव करते हुए अधिकारी को बेशर्म का गुलदस्ता भेंटकर बताया कि विगत दिनों लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को ज्ञापन देकर मेसर्स संजय अग्रवाल फर्म पर कार्यवाही की मंग की थी, मगर ठेकेदार की ढाल बने बेशर्म अधिकारी की जरा भी शर्म नहीं, इसलिए अब जल जीवन मिशन का नाम खाओ-पियो मिशन कर देना चाहिए। नवीन अग्रवाल ने कहा कि राजनांदगांव डिवीजन के अंतर्गत आने वाले डोंगरगढ़, खैरागढ़, मोहला, राजनादगांव में मेसर्स संजय अग्रवाल रायपुर की फर्म को नल-जल योजना के तहत कुल 10 एग्रीमेंट में 25 करोड़ 70 लाख के कार्य औसतन 32 प्रतिशत एबोव में फरवरी 2022 में आबंटित किया गया था।, जिसकी कार्यावधि 9 माह की थी, यानि की नवंबर 2022 तक सभी कार्य पूर्ण हों जाने थे, मगर आज दिनांक 12 फरवरी 2024 तक 15 माह (ओवर) अधिक हो चुका 20 प्रतिशत कार्य भी नही हुए है। सारे मुख्य कार्य जैसे उच्च स्तरीय टंकी निर्माण और राइजिंग मेन पाइप लाइन कार्य भी कही प्रारंभ ही नहीं हुआ है। डोंगरगढ़ ब्लॉक के कुल 7 ग्रामों जिनमें बांसपहाड़, भूरसाटोला, पिनकापार, मेढा, खलारी, पिपीरखार कला, खमपुर में उच्च स्तरीय टंकी निर्माण कार्य प्रारंभ ही नहीं हुआ है और राइजिंग मेन पाइप लाइन कार्य भी अपूर्ण है।
जिला अध्यक्ष शमशुल आलम ने कहा कि राजनादगांव के अऊरदा, इरईखुर्द और मासुल उक्त ग्रामों में पानी उच्च स्तरीय टंकी निर्माण कार्य प्रारंभ ही नहीं हुआ है और राइजिंग मेन पाइप लाइन कार्य भी अपूर्ण है। इसी प्रकार सबसे ज्यादा खैरागढ़ में कुल 28 ग्रामों में कार्य आबंटित किया गया है, जो की अधूरा है। उच्च स्तरीय टंकी निर्माण कार्य कहीं भी प्रारंभ नहीं हुआ है। राइजिंग मेन पाइप लाइन कार्य भी अपूर्ण है और भुगतान किया गया है, इसके अलावा उक्त फर्म को ही मोहला के 161 ग्रामों का सर्वे और डीपीआर तैयार करने का कार्य देकर 18 लाख का भुगतान किया गया है।
नवीन अग्रवाल ने कहा कि आपसे निवेदन है 15 माह अधिक होने पर भी मेसर्स संजय अग्रवाल रायपुर की फर्म पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है ना उस पर पेनल्टी लगाया गया है। ग्रीष्म ऋतु का आगमन हो गया है। जल ही जीवन है फिर भी आपका विभाग नींद में है। विभाग कहता है डायटेक्ट पंपिंग से वाटर सप्लाई की जा रही है, जबकि कहीं भी पानी नहीं आता और ठेकेदार को करोड़ों का भुगतान किया जा चुका है। अब यदि उक्त फर्म पर 10 दिनों में कार्यवाही करें, अन्यथा हमें जनहित के मामले में कलेक्टर का घेराव और सड़क पर आंदोलन करना पड़ेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप में युवा जिलाध्यक्ष टिंकू देवांगन, खुज्जी विधानसभा प्रत्याशी विनोद पुराम्म, नवीन साहू, तालेश्वर साहू, पिंकू देवांगन, राहुल देवांगन, सौरभ ठाकुर, जिला महासचिव नमन पटेल, जिला सचिव संदीप मंडले, टिकेश नेताम, आदि निषाद, तामेश्वर पटेल, किशन पटेल, आकाश, डागेश्वर निषाद, शिवा ठाकुर, तामेश्वर निषाद, हेमंत खरे, भगवती मंडले, अजय बंजारे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।