Home छत्तीसगढ़ विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व सांसद मधुसुदन यादव से मिला जिला सचिव...

विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व सांसद मधुसुदन यादव से मिला जिला सचिव संघ

59
0
Spread the love

राजनांदगांव। प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के जिला इकाई, राजनांदगांव का मधुसुदन यादव पूर्व सांसद द्वारा संघ के संरक्षक हेतु सहमति प्रदान किया गया।
आज जनपद एवं जिला अध्यक्ष दीपक कुमार वैष्णव के नेतृत्व में जनपद एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा राजनांदगांव सिविल लाइन स्थित सांसद कार्यालय पहुंचकर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव से सौजन्य भेंट मुलाकात की। साथ ही शासकीयकरण, एरियस राशि, हड़ताल अवधि की भुगतान लंबित मांगों के संबंध में भी चर्चा किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश पंचायत सचिव संघ जनपद पंचायत राजनांदगांव के सचिव मोरध्वज पटेल, लक्ष्मीनारायण साहू अध्यक्ष ब्लाक छुरिया, ओमप्रकाश धनकर छुरिया, सोहनलाल पटेल छुरिया, कृष्णा सिन्हा, भूपेंद्र यादव सचिव ब्लॉक डोंगरगढ़, दिनेश परिहार, तिलेश्वर साहू, अनुसूइयां मंडावी, एकता गुप्ता, दुष्यंत साहू, अनुराधा तंबोली, सुनीता साहू, संध्या साहू, कुंती साहू, आशीष राजपूत, महेंद्र साहू, रविन्द्र साहू, फूलसिंह कुंजाम, अजय कश्यप, मनोज देवांगन, ऐनप्रसाद शर्मा, शिवकुमार साहू, ननकू राम देवांगन, सुमित श्रीवास्तव, बिरेंद्र वर्मा, हेमंत देवांगन, गुमान साहू उपस्थित रहे।