Home छत्तीसगढ़ टूटी झोपड़ी में बना दी पक्की दुकान, कालोनी का रास्ता ब्लॉक, कलेक्टर...

टूटी झोपड़ी में बना दी पक्की दुकान, कालोनी का रास्ता ब्लॉक, कलेक्टर से शिकायत

211
0
Spread the love

राजनांदगांव। स्टेशनपारा ओवरब्रिज के नीचे टूटी झोपड़ी में पक्का दुकान बनाने का मामला सामने आया है। इससे मुदलियार कालोनी जाने वाला रास्ता ब्लॉक हो गया है। इसकी शिकायत शहर उत्तर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष आसिफ अली, वार्ड पार्षद मधुकर वंजारी और सिद्धार्थ डोंगरे ने कलेक्टर से की है।
शिकायत में आसिफ अली, मधुकर वंजारी व सिद्धार्थ डोंगरे ने बताया कि स्टेशनपारा ब्रिज के नीचे वार्ड क्रमांक 7 व 11 ओवरब्रिज के नीचे मुदलियार कालोनी जाने वाले रास्ते में काफी पुरानी झोपड़ी थी, जिसमें रहने वाले वृद्ध की मौत हो गई। इसके बाद एक स्थानीय व्यक्ति ने उक्त झोपड़ी को खुद की निजी संपत्ति बताकर किसी अन्य को बेच दिया। जिसमें अब पक्की दुकान का निर्माण कर लिया गया है। इससे मुदलियार कालोनी जाने वाला रास्ता ब्लॉक हो गया है। कालोनी में रहने वालों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। जिससे वार्ड के लोग मामले की शिकायत स्थानीय पार्षद से कर रहे हैं। शिकायत में उक्त पार्षदों व ब्लाक अध्यक्ष ने मामले की जांच करने और अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की है। वहीं वृद्ध के कब्जानुमा झोपड़ी को निजी संपत्ति बताकर बेचने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मामले की शिकायत कलेक्टर संजय अग्रवाल के अलावा निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, उपायुक्त मोइन अली से भी की गई है। शिकायत के दौरान शेख अनीश, संदीप सोनी, राहुल गजभिए, राहुल गनवीर, अंकित त्रिपूणे सहित वार्डवासी मौजूद थे।