दुर्ग। शहर की उत्तरी क्षेत्र उरला बघेरा गया नगर राम नगर एरिया में निवासरत बड़ी आबादी के साथ साथ नगपुरा,बैलोदी की ओर से प्रतिदिन आने जाने वाले हजारों लोगों को रेल्वे फाटक बंद होने के कारण जाम होने के परेशानी से मुक्ति मिलने वाली है इन दोनो रेल्वे क्रासिंग में अब करोड़ो की लागत से ओवर ब्रिज निर्माण करने आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल भूमिपूजन कर कार्य की आधारशिला रख दिया है जिसकी लाईव प्रसारण समारोह उरला रेल्वे फाटक के निकट सिद्धेश्वर मंदिर मैदान में रेलवे प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया इसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ साथ बड़ी संख्या में नागरिक गण भी शामिल हुए और जनता की इस बहुप्रतीक्षित मांग पूरी किए जाने पर पीएम मोदी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए आभार व्यक्त किए है इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर उरला बघेरा स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांकृतिक प्रस्तुति भी दिया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला भाजपा उपाध्यक्ष व अहिवारा पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार वरिष्ठ नेता शिव चंद्राकर कांति लाल जैन अरविंर खुराना नगर निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन पार्षद नरेंद्र बंजारे क्षेत्रीय पार्षदगण कुमारी साहू बघेरा उरला के पार्षद सुश्री जमुना साहू,बृजलाल पटेल लीना देवांगन चमेली साहू बृजलाल पटेल मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार पूर्व पार्षद दीपक देवांगन,भूलन साहू,ममता देवांगन,अरुण यादव,श्रीमती पीलिया साहू,रूपेश्वरी साहू के अलावा नागपुर रेलवे डिविजन के प्रमुख सुभाष चंद्रनन,बघेरा हाई स्कूल प्राचार्य जीएस बंछोर सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित हुए। उल्लेखनीय है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज पूरे देश में रेल्वे के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास की दृष्टि से 27हजार 63 करोड़ की लागत से 15सौ से अधिक महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया जिसमे दुर्ग रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने सहित अनेक रोड ब्रिज शामिल है इसमें उरला बघेरा रेलवे क्रॉसिंग में ओवर ब्रिज निर्माण का शिलान्यास होना बेहद महत्वपूर्ण है इसके लिए क्षेत्र के पार्षदों के साथ साथ यहां के नागरिक भी लंबे समय से मांग कर रहे थे जिन्होंने स्थानीय सांसदो के जरिए भी यह मांग की जाती रही है लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल भूमिपूजन करने से अब ओवर ब्रिज निर्माण का रास्ता साफ हो गया और आने वाले दिनों में ईन दोनो क्रासिंग में लोगो को होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलेगी इस अवसर पर आयोजित समारोह को पीएम मोदी ने विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संबोधित किया जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।इससे पूर्व समारोह में मौजूद जनप्रतिनिधियों का रेल्वे डिविजन के अधिकारियों द्वारा पुष्पहार से अभिनंदन किया गया, तपश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश में अभूतपूर्व विकास हुआ है इससे लोगो के जीवन में व्यापक बदलाव आया है और आज रेल्वे को दुनिया का सर्वोत्तम साधन बनाने हजारों करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण एक ऐतिहासिक क्षण है पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने कहा की उरला बघेरा में मुंबई नागपुर कलकत्ता व्यस्त रेल मार्ग होने के कारण बार बार फाटक बंद होने से आम जन को बहुत परेशानी होती थी और कई बार तो फाटक घंटो बंद रहने से लोगो को जहा उरला में सिकोला भाठा घूमकर जाना पड़ता था तो वही बघेरा में लोग देर तक खड़े रहते थे इसके लिए लंबे समय से दोनों क्षेत्र में ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग की जा रही थी जो आज साकार हुआ है इसके लिए दुर्ग की जनता प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति आभारी है ।इस दौरान रेल्वे विभाग द्वारा सभी स्कूली छात्रों को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रेल्वे ओवरब्रिज के भूमिपजन समारोह में प्रमुख रूप से मंडल भाजपा महामंत्री आसिफ़ अली सैय्यद,उपाध्यक्ष बँटी चौहान,गोविंद देवांगन,कोषाध्यक्ष प्रदीप गजपाल,रजा खोखर,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ज़िला सह संयोजिका विद्या नामदेव,मंडल संयोजिका सीमा तिड़के,आर्थिक प्रकोष्ठ ज़िला सह संयोजक जवाहर जैन,संदीप जैन,मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम् साहू,अमित पटेल,महिला मोर्चा अध्यक्ष शीतल जांगिड,महामंत्री दिनेश्वरी तुरकर,ममता देवांगन,मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष फारूक चौधरी,मोहम्मद साबिर,योगेन्द्र नाथ साहू, राकेश भारती साहू,तेखन सिन्हा,गोविंद देवांगन,आशा यादव,उत्तम साहू,सतीश राजपूत,अनीता ठाकुर,पिंटू चंद्राकर,गोपी सोनकर,दौलत साहू,गोपी साहू,अनीता चंद्राकर,लक्ष्मी साहू,बघेरा हाई स्कूल की शिक्षिका शिक्षिका ज्योति बैनर्जी मंजुला तिवारी,श्रीमती शशिकता ताम्रकार,श्रीमती रेणुका साव,बीरबल कुलदीप,सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।