Home अन्य उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो के लिए आयोजित...

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो के लिए आयोजित एकलव्य शूटिंग प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

23
0
Spread the love

रायपुर :  उपमुख्यमंत्री  विजय शर्माउपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्माउपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा
उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा बीते दिनों रक्षित केंद्र रायपुर स्थित एकलव्य शूटिंग केंद्र एवं शस्त्र प्रशिक्षण केंद्र में छत्तीसगढ़ के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो के लिए आयोजित एकलव्य शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में राज्य के आईएएस, आईपीएस, आईएफएस सहित पुलिस के अधिकारी एवं जवान मिलाकर लगभग 130 लोग इस एयर रायफल, एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहें हैं। इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि यह प्रतियोगिता एक नवाचार और अभ्यास है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से भविष्य में बड़े आयोजनो में हम जरूर मेडल जीतकर आएंगे। उन्होंने कहा कि टारगेट शूटिंग न केवल आपको सक्रिय रखने के लिए एक शानदार खेल है बल्कि यह आत्म-सम्मान आत्मविश्वास भी पैदा करता है। शूटिंग खेल को अपनाने से कई शारीरिक लाभ होते हैं। बढ़ी हुई ताकत सहन शक्ति संतुलन हाथ और आंख समन्वय और बढ़िया कौशल इसके कुछ लाभ हैं। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक रायपुर श्री अमरेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह सहित पुलिस एवं प्रतिभागी अधिकारी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि पुलिस अधिकारी, जवान एवं अन्य सभी विभागों के राजपत्रित अधिकारी जिनकी शूटिंग में रूचि है उन सभी अधिकारी व जवानों के लिये रक्षित केन्द्र रायपुर स्थित एकलव्य शूटिंग रेंज व शस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र में पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी व जवान एवं अन्य सभी विभाग के राजपत्रित अधिकारी के लिए यह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता 25 फरवरी तक आयोजित होगा।