Home छत्तीसगढ़ कमला कॉलेज में रक्तदान एवं यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन

कमला कॉलेज में रक्तदान एवं यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन

50
0
Spread the love

राजनांदगांव। कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा के प्रमुख मार्गदर्शन में विगत दिनों रक्तदान एवं यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालयीन छात्राओं एवं स्टाफ को रक्तदान करने एवं स्वास्थ्य तथा यातायात के प्रति जागरूक करना था। महाविद्यालय के यूथ रेडक्रास युनिट, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस) एवं नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस मेगा शिविर में युवा छात्र मंत्र का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
शिविर में 50 रक्त वीरों ने अपना रक्तदान किया, जहां 250 छात्राओं ने अपना सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं दंत परीक्षण करवाया। वहीं लगभग 400 छात्राओं के रक्त समूह एवं हिमोग्लोबिन का परीक्षण भी किया गया। यातायात जागरूकता हेतु लगे पृथक स्टाल में 150 छात्राओं ने ड्राईविंग लाइसेंस हेतु आवेदन किया। महाविद्यालय के स्टाफ रेवती रमन साहू, पोषण साहू एवं गीता साहू ने अपना रक्तदान कर छात्राओं को प्रेरित किया।
राजनांदगांव लोकसभा के पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश गांधी, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सचिन सिंह बघेल एवं कोमल सिंह राजपूत ने शिविर में आकर छात्राओं का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है। रक्तदान के इस पूण्यकार्य में युवा वर्ग को हमेशा तैयार रहना चाहिये। कार्यक्रम के आयोजन एवं संचालन में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रामकुमारी धुर्वा, यूथ रेडक्रास प्रभारी श्रीमती नीलम राम धनसाय, एनसीसी प्रभारी डॉ. युगेश्वरी साहू, युवा छात्र मंच के प्रदेशाध्यक्ष नागेश यदु के अतिरिक्त प्राध्यापकगण, डॉ. ओपी गुप्ता, डॉ. हरप्रीत कौर गरचा, प्रो. कृष्ण कुमार द्विवेदी, डॉ. ओमकार लाल श्रीवास्तव, डॉ. निवेदिता लाल, संजय मिश्रा एवं डॉ. बसंत कुमार सोनबेर, आलोक कुमार जोशी का विशेष सहयोग रहा। छात्राओं को व्यवस्थित एवं प्रेरित करने में अतिथि प्राध्यापक हर्षा कुशवाहा, करूणा वर्मा, कुमोदिनी साहू, डुमन बघेल, स्वास्थ्य विभाग एवं यातायात विभाग के कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता प्रदान की।