Home अन्य बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई लोग घायल

बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई लोग घायल

44
0
Spread the love

रायपुर में बाराती बस दुर्घटना की शिकार हो गई। बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे घटना से कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरा मामला रायपुर के धरसीवां थाना क्षेत्र के सिलतरा इलाके का है।जानकारी के अनुसार, बारातियों से भरी बस दामाखेड़ा से रायपुर लौट रही थी। इस दौरान करीबन देर रात तीन बजे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया।धरसीवां थाना पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब घायल की स्थिति सामान्य है।